उन्नाव एसपी के निर्देश पर पूर्वा सीओ ने शराब माफियाओं पर चलाया हंटर, 300 लीटर कच्ची शराब बरामद।

शराब बनाने के उपकरण सहित 300 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद , 10 कुन्तल लहन नष्ट।

 उन्नाव:- पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी द्वारा जनपद में शराब निष्कर्षण/बिक्री/परिवहन रोकने हेतु निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में दिनांक 03.04.2021 को क्षेत्राधिकारी पुरवा रमेश प्रलयंकर के नेतृत्व में थाना मौरावां पुलिस द्वारा अभियान के दौरान थाना मौरावां क्षेत्र के ग्राम चित्ता खेड़ा (बाग) से 05 भागे हुए अभियुक्तो व बरामदगी के आधार पर नियमानुसार


1. मु0अ0सं0 163/2021 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम बनाम राम किशुन पुत्र महादेव नि0 चित्ता खेड़ा थाना मौरावां, उन्नाव 2. मु0अ0सं0 164/2021 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम बनाम चन्द्रबाबू पुत्र कल्लू नि0 चित्ता खेड़ा थाना मौरावां, उन्नाव 3. मु0अ0सं0 165/2021 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम बनाम पंकज पुत्र राम सुमेर नि0 चित्ता खेड़ा थाना मौरावां, उन्नाव 4. मु0अ0सं0 166/2021 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम बनाम रमेश पुत्र शिवराम नि0 चित्ता खेड़ा थाना मौरावां, उन्नाव 5. मु0अ0सं0 167/2021 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम बनाम गोलू पुत्र मोहन लाल नि0 चित्ता खेड़ा थाना मौरावां, उन्नाव पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए भागे हुए अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं ।

 

भागे हुए अभियुक्तगणो का विवरण-

1. राम किशुन पुत्र महादेव नि0 चित्ता खेड़ा थाना मौरावां, उन्नाव की भट्टी के पास से 60 ली0 कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद ।

2. चन्द्रबाबू पुत्र कल्लू नि0 चित्ता खेड़ा थाना मौरावां, उन्नाव की भट्टी के पास से 60 ली0 कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद ।

3. पंकज पुत्र राम सुमेर नि0 चित्ता खेड़ा थाना मौरावां, उन्नाव की भट्टी के पास से 70 ली0 कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद ।

4. रमेश पुत्र शिवराम नि0 चित्ता खेड़ा थाना मौरावां, उन्नाव की भट्टी के पास से 70 ली0 कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद ।

5. गोलू पुत्र मोहन लाल नि0 चित्ता खेड़ा थाना मौरावां, उन्नाव की भट्टी के पास से 40 ली0 कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद ।

बरामदगी का विवरण- 

भागे हुए अभियुक्तगण उपरोक्त की भट्टियो के पास से कुल 300 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपरकरण बरामद हुए तथा लगभग 10 कुन्तल लहन नष्ट किया गया । 

पुलिस टीम–  

1. उ0नि0 श्री जय नारायण मिश्रा

2. हेड का0 रणजीत सिंह

3. हेड का0  बेचन यादव

4. हेड का0 जफर आलम

5. हेड का0 फूल चन्द्र सरोज

6. हेड का0 राजेन्द्र सरोज

7. का0 अंकित यादव

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.