उन्नाव :-मामला थाना अजगैन के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा केवाना का है जहां पर प्रधान पद के प्रत्याशी रजनी साहू उर्फ बउबा साहू के द्वारा गांव की भोली भाली जनता को लुभाने के लिए तरह-तरह के दांव पेंच खेले जा रहे हैं। गांव में गुपचुप तरीके से साड़ी व शराब बांटने के प्रयास में पुलिस ने उनके कुछ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला कल दिनांक 24-4-2021 शाम का है जब प्रधान पद के प्रत्याशी बउआ साहू के कुछ आदमी गुपचुप तरीके से मां दूधा देवी पब्लिक स्कूल भगवंतपुर
में साड़ी और शराब के जत्थे के साथ कुछ लोगों ने देखा और तुरंत ही पुलिस को फोन करके आ जानकारी दे दी।