उन्नाव बियर फैक्ट्री के ठेकेदार राजीव चौहान पर दर्ज हुई एफ आई आर।

उन्नाव:- मामला आसीवन थाना के अंतर्गत आने वाले गांव भगवानदीन खेड़ा, पोस्ट रसूलाबाद जिला उन्नाव का है प्रार्थी विपिन कुमार मौर्य पुत्र संदीप मौर्य जोकि मेहनत मजदूरी करके अपने घर का खर्च चलाने के लिए उन्नाव की बियर फैक्ट्री में काम करता है इसके ठेकेदार राजीव चौहान प्रार्थी का 2 माह का वेतन भुगतान नहीं किए हैं वेतन मांगने पर राजीव चौहान के द्वारा प्रार्थी को मारने पीटने की धमकी भी दी जाती रही है।


दिनांक 15-4-2021को जब प्रार्थी ने दोबारा पैसे मांगे तो ठेकेदार राजीव चौहान ने तरह-तरह की गालियां दी और अपने दो साथियों राजू व नीरज के साथ आकर प्रार्थी को मारा पीटा जिससे प्रार्थी विपिन कुमार अपनी जान बचाने के लिए घर के अंदर भागा लेकिन पीछे से जाकर प्रार्थी को लात घूंसो से मारा पीटा जिससे प्रार्थी के शरीर पर काफी गंभीर चोटें आई हैं।

तथा प्रार्थी के जेब से कुछ रुपए और ब्लूटूथ डिवाइस भी छीन कर ले गए। ठेकेदार राजीव चौहान आदर्श नगर मोहल्ले के सुभाष के मकान में किराए पर रहता है। प्रार्थी ने न्याय की गुहार के लिए कोतवाली सदर उन्नाव में राजीव चौहान के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.