बांगरमऊ में दबंगों ने चलाई गोली एक घायल पुलिस ने लिया संज्ञान।

उन्नाव :-बांगरमऊ उन्नाव 1 अप्रैल  क्षेत्र के ग्राम मल्हपुर चहलहा मे  गत 25 मार्च 2021 को गोली लगने से घायल युवक की भौजाई  ने कोतवाली में तहरीर देकर पड़ोस  के ही  पाँच लोगों पर रंजिशन  गोली मारने  का आरोप लगाया है। 


बांगरमऊ पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है । मल्हपुर चहलहा  निवासी बुधाना पत्नी शिव कुमार  द्वारा  कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया  है कि बीते 25 मार्च 2021 को अपने घर में  देर रात उनका जेठ नरेश पुत्र छोटेलाल खाना खा रहा था । तभी  पड़ोसी नन्हकू - राजा -  बब्लू व राजेश पुत्रगण रामजीवन अपनी बहन वंदना उर्फ झल्लो के साथ आ धमके और नरेश  पर गोली चला दी । जिससे नरेश गंभीर रूप से घायल हो गया । तहरीर के आधार पर  घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस  आरोपियों की तलाश में जुट गई।


बांगरमऊ क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार राय का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी उन्हें किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।


संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.