सीतापुर:-5 अप्रैल 2021 को महान वीरांगना रानी साहिबा लक्ष्मीबाई की वफादार और हमशक्ल दुर्गा सेना की सेनापति इकलौती मां बाप की लाडली बेटी पुरुषों को भी मात देने वाली झलकारी बाई कोरी जी का
एवं जल जंगल जमीन जड़ के असली मालिक चुआड़ विद्रोह के महानायक रघुनाथ महतो का पूर्व संध्या पर शहादत दिवस कवयित्री मालती देवी ने खूबपुर सीतापुर में दीपांजलि, काव्यांजलि, पुष्पांजलि देकर मनाया ।
इस अवसर पर कवयित्री मालती देवी ने स्वरचित कविता को सुनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की कार्यक्रम में सीएचसी सुशीला देवी, अंशिका वर्मा, आयुषी वर्मा, अदिति पटेल ,मानवी सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार वर्मा जल्लापुर ,सुरेश वर्मा बरखेरिया ,भाजपा कार्यकर्ताओं नरेंद्र वर्मा ,अविरल वर्मा ,सचिन वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे ।
संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की खास रिपोर्ट।