सीतापुर:- बैंकों का बैंक भारतीय रिजर्व बैंक का स्थापना दिवस तथा समतामूलक समाज के संस्थापक विश्व के महानतम सम्राट अशोक की जयंती मनायी गयी।
1 अप्रैल 1935 को आरबीआई की स्थापना क्रांतिसूर्य विश्वरत्न जन जन के सेवक जनसेवक बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर जी ने आज के ही दिन आरबीआई की स्थापना किया था।
इस अवसर पर सीतापुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता जेडी सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता, उपाध्यक्ष अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय (उ प्र) प्यारे लाल पटेल,
सामाजिक कार्यकर्ता पटेल राकेश वर्मा मामा जनपद शाहजहांपुर, छात्र धनंजय वर्मा,मैनेजर झम्मनलाल वर्मा ,अध्यापिका प्रज्ञा कनौजिया छात्र अध्यापिका विमला वर्मा सी एच ओ सुशीला देवी, मानवी पटेल, अदिति पटेल , समाज सेविका मिथिलेश कुमारी आंगनबाड़ी सहायिका नीलम वर्मा ,सत्यम वर्मा कवयित्री मालती देवी ने बाबा साहब के कृतित्व पर तथा अंधों के उत्साहवर्धन में स्वरचित कविता को सुनाया । कार्यक्रम में राकेश कुमार मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे ।
संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की खास रिपोर्ट।