रायबरेली महाराजगंज से बड़ी खबर मतदान करने जा रहे एक ही परिवार के दो की मौत तीन घायल।

रायबरेली:- जनपद में मतदान करने जा रहे परिवार की कार अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसमें पिता पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। वही एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के सड़कहा मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला गांव की है।


जानकारी के अनुसार जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र के प्रगति पुरम में निवास कर रहे पूरे स्वयंबर सिंह मजरे ज्योना निवासी बसंतराम यादव अपने परिवार के साथ मतदान करने गांव जा रहे थे तभी अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई जिसमें बसंतराम यादव व उनके पुत्र सुनील कुमार यादव की मौके पर मौत हो गई घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।

संवाददाता सोनू कुशवाहा के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.