प्रयागराज में गेंहू के खेत में मिले महिला के शव की हुई पहचान, की गई हत्या।

प्रयागराज :-करछना थाना क्षेत्र के अन्तया गांव में मंगलवार दोपहर को गेंहू के खेत में मिले महिला के शव की पहचान बुधवार दोपहर बाद पोस्टमार्टम हाउस में हो गई। पोष्टमार्टम के बाद राज खुला की उसकी हत्या की गई है। लेकिन अबतक इसकी कोई पुष्टि नहीं हो सकी।


करछना के डाण्डो रोकड़ी गांव निवासी गुलजारी देवी 55 वर्ष पत्नी राम निहोर के पांच बेटे है। बताया जा रहा है कि 2 अप्रैल की भोर गुलजारी देवी घर से निकली और वापस नहीं लौटी। जिसके बाद से परिवार के लोग उसकी खोजबीन करने लगे। इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को भी दी थी। मंगलवार दोपहर अन्तया गांव में गेंहू के खेत में एक महिला का शव पाया गया था। इस सम्बन्ध में पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी थी। परिवार के लोग बुधवार दोपहर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और उसकी पहचान किया। उसकी पहचान उसके बेटे विनोद कुमार ने बताया कि घर से लगभग दस किलो मीटर दूर उसका शव पाया गया है। पोस्टमार्टम सूत्रों की माने तो महिला के सिर में किसी वजने हथियार से वार करके मौत के घाट उतार दिया गया।पुलिस कहना है कि जबतक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती, तबतक स्थिति साफ नहीं हो पाएगी। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

यूपी ऐड रामशरण कटियार के साथ जिला ब्यूरो चीफ मोहम्मद आरिफ की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.