प्रयागराज। भदोही के एक प्रतियोगी छात्र समेत दो युवकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना मेजा थाना के हुलका गांव की है। भदोही जनपद के कोईरौना गांव निवासी अर्जुन तिवारी 27 वर्ष पुत्र अनिल तिवारी दो भाइयों में बड़ा था। वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था। बताया जा रहा है
कि अर्जुन अपने दोस्त सत्यम तिवारी निवासी हुलका थाना मेजा के घर 11 मार्च को गया था। जहां से मंगलवार सुबह फोन करके अपने पिता से बात किया था कि मै आज आऊंगा। लेकिन लेकिन लगभग तीन घंटे बाद पुलिस ने फोन करके उसके पिता को सूचना दिया कि उनके बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खबर मिलते ही परिवार के लोग पहुंचे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
यूपी हेड रामशरण कटियार के साथ जिला ब्यूरो चीफ मोहम्मद आरिफ की रिपोर्ट।