प्रयागराज। घूरपुर एवं यमुनापार की एसओजी टीम की संयुक्त पुलिस टीम ने अवैध असलहा कारखाने का खुलासा करते हुए मंगलवार की शाम चार लोगों को कटरा उभारी गांव के समीप से गिरफ्तार किया। टीम ने उनके कब्जे से तीन तमंचा, कारतूस, बनाने के उपकरण बरामद किया है। पकड़े गए अभियुक्तों मेंप्रयागराज से सनसनीखेज खबर पकड़ा गया असलहा बनाने का कारखाना, चार गिरफ्तार एक गोली मारने के मामले में वांछित चल रहा था।
गिरफ्तार आरोपितों में घूरपुर थाना क्षेत्र के चकघनश्यामदास नई बाजार निवसी मो. एकलाख उर्फ मौलाना, मो. अरमान, घूरपुर के ही कर्मा चैराहा निवासी मो. वसीम, कौंधियारा थाना क्षेत्र के मजीघवा गांव निवासी श्रीकान्त बिन्द है। एकलाख उर्फ मौलाना जानलेवा हमला मामले में फरार चल रहा था।
उक्त जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभी दीक्षित ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोग अवैध तरीके से असलहा बनाने का कारखाना चला रहे थे। उक्त खुलासे के लिए यमुनापार की एसओजी टीम के लगाया गया था। मुखबिर की सूचना पर मंगलवार शाम को गिरफ्तार किया। टीम ने उक्त लोगों के कब्जे से ड्रिल मशीन, बैस, शमसी, छोटी रेती, हेक्सा प्लेट, 13 ब्लेड, 4 रेती, पीतल की सात पाइप, 8 नाल, 11 सरिया, 12 पत्ती, 2 प्लास, 1009 सुहागा, सफाई मशीन, दो पेचकस, 3 तमंचा, 22 ट्रिगर, मुठिया, समेत अन्य कई समान बरामद किये गए है। सभी के खिलाफ घूरपुर थाने से विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा।
यूपी हेड रामशरण कटियार के साथ जिला ब्यूरो चीफ मोहम्मद आरिफ की रिपोर्ट।