👉पंचायत चुनाव में सीमा पर कड़ी नजर रखने के निर्देश एडीजी ने की अधिकारियों संग बैठक
प्रयागराज:- दिनांक 7 अप्रैल 2021 आगामी पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर एडीजी प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश द्वारा आज रिजर्व पुलिस लाइन प्रयागराज जोन जनपद के बॉर्डर जिला चित्रकूट व रीवा मध्य प्रदेश के अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। उन्होंने सीमा से सटे इलाको की जानकारी ली सम्बन्धित वरिष्ठ अधिकारियो ने चुनाव के दौरान सुरक्षा तंत्रों को लेकर गहन चर्चा किया।
आज पुलिस लाइन में हुई बैठक में एडीजी जोन के साथ आईजी रीवा जोन मध्य प्रदेश पुलिस महानिरीक्षक चित्रत्रकूट धाम बाँदा आईजी प्रयागराज रेंज के पी सिंह पुलिस उपमहानिरिक्षक प्रयागराज एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी समेत अन्य पुलिस अधिकारी बैठक में शामिल हुए। बैठक में सीमा सुरक्षा से लेकर पंचायत चुनाव के बारे में चर्चा किया गया।इस दौरान चित्रकूट सीमा से रीवा क्षेत्र के थानों की दूरी,संवेदनशील अति संवेदन शील गांव क्षेत्र में कड़ी नजर रखने व् संयुक्त रूप सहभागिता सहयोग कई सुरक्षा तंत्रो से जुड़े विन्दुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
यूपी हेड रामशरण कटियार के साथ जिला ब्यूरो चीफ मोहम्मद आरिफ की रिपोर्ट।