उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ मामला है शेखनपुर का मोहम्मद मुस्ताक को प्रधानी लड़ने पर धमकी देते राजेंद्र बहादुर सिंह।

प्रतापगढ़:-क्या किसी को प्रधानी लडने की लोकतंत्र में अनुमति नहीं है क्या लोकतंत्र में चुनाव लडना अपराध है क्या राजेंद्र बहादुर के बाप की बपौती है प्रधानी जो खुद अकेले लड़ेंगे अब आप सोचो ज़ब ये किसी को चुनाव लड़ते नहीं देख सकते तो क्या ये गरीब की मदत और गांव का विकास करेंगे? इनका तो पर्चा निरस्त होना चाहिए ये खुद चुनाव लड़ने लायक नहीं है मुस्ताक प्रधान प्रत्यासी की सभी हड्डिया तोड़ देने की धमकी दे रहे है


और बोल रहे है अगर चुनाव मे खडे हुए तो कबरिस्तान से लड़ोगे अब आप लोग मुझे बताओ ये क्या विकास करेंगे गांव का जब इनको चुनौती ही पसंद नहीं है तो ये चुनाव जीत के बड़ी चुनौतियों का सामना कैसे करेंगे मै शेखनपुर की तमाम जनता से हाथ जोड़ कर विनती करता हूँ की एक भी वोट राजेंद्र बहादुर कोनादे क्यूंकी इनको हिंसा पसंद है ये गांव का विकास कर ही नहीं सकते इनको गांव मे ना घुसने दिया जाये ताकि दोबारा किसी प्रधान प्रत्यासी को गाली और धमकी देने की जरुरत ना कर सके ऐसे लोग का समाज मे विरोध होना चाहिए मै प्रसासन से अपील करता हूँ विनम्र विनती है की राजेंद्र बहदुर का पर्चा रद्द हो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.