लखनऊ यूपी पीसीएस 2020 बैच में दीपिका गुप्ता चयनित हुई जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी।

लखनऊ:- आपको बताते चलें की दीपका गुप्ता पिता शंकर लाल गुप्ता जोकि (उपदुग्धशाला विकास अधिकारी) के पद पर तैनात हैं, आज खुशी की बात यह है की मेहनत और लगन के साथ यूपी पीसीएस 2020 बैच में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर चयनित की गई।


इनका मूल निवास ग्राम- हसनपुर बयारी, ब्लाक- औरास, जनपद उन्नाव, पूर्व चयन जे आर ई शोध छावा यूपी पीसीएस 2019 में बीडीओ पद पर नियुक्त हुई थी। इनकी माता श्रीमती सुमन प्रभा साहू जोकि ग्रहणी होने के बावजूद भाई रोहित गुप्ता एनआईटी भोपाल से एम टेक कर रहे है। दूसरा भाई रितिक गुप्ता नेशनल पीजी़ कॉलेज लखनऊ से बैंकिंग एंड फाइनेंस हैं। तथा चाचा अजय साहू ग्राम- हसनपुर में एक किसान है, एवं दूसरे चाचा उमेश साहू जोकि इस समय जिला कृषि अधिकारी हरदोई में तैनात है तथा तीसरे चाचा नीलेश साहू समीक्षा अधिकारी 309 सचिवालय लखनऊ में तैनात है।


दीपिका गुप्ता लखनऊ विश्वविद्यालय से बीएससी करने के बाद प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी करती हुई मुखर्जी नगर दिल्ली गई और तीसरी बार आईएएस का इंटरव्यू दिया है।दीपिका गुप्ता ने कहा कि माता पिता एवं चाचा चाची एवं भाइयों के आशीर्वाद से आज अपनी पढ़ाई लगन से करती रहीं। जो आज उपलब्धि हासिल की है।दीपिका गुप्ता ने एक सराहनीय कदम कर दिखाया है इस भारत देश के नव युवक-युवतियों से उन्होंने कहा कि इसी तरह से हमारे समस्त नवयुवक युक्तियां परिश्रम करें और अपने माता पिता का नाम रोशन करें।

ईश्वर से कामना करती हूं कि इस समय कोरोना-19 जैसी महामारी हमारे देश से जल्द समाप्त हो, आज दिनांक 13 अप्रैल 2021 नवरात्रि का प्रथम दिन पर माता शैलपुत्री से प्रार्थना करती हूं की हे मां हमारे समस्त देशवासियों को खुशहाली एवं सुख शांति प्रदान करें।

संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की खास रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.