ललितपुर:- आज दिनांक 04/04/2021 को पुलिस अधीक्षक ललितपुर प्रमोद कुमार के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक तालबेहट तथा आबकारी निरीक्षक द्वारा मय हमराही पुलिस बल के उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी के साथ कबूतराडेरा,टकटकी तथा कबूतराडेरा गणेशपुरा में संयुक्त रुप से दबिश दी गई ।
दबिश के दौरान दो अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे व निशादेही पर 1150 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। तथा भट्ठी को भी कब्जे में लिया गया मौके पर सीमेंट की बनी हुई चरही तथा अन्य पात्रों में रखी हुई करीबन 15000 लीटर लहन नष्ट किया गया। जिनको गिरफ्तार कर माल को कब्जे में लेकर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
यूपी हेड रामशरण कटियार के साथ मंडल ब्यूरो चीफ रामकुमार पटेल की रिपोर्ट