ललितपुर में एक व्यक्ति को धारदार हथियार से किया घायल एसपी ने लिया संज्ञान
थाना नाराहट अंतर्गत एक व्यक्ति को धारदार हथियार से किया घायल इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत पुलिस अधीक्षक ने दिए तत्काल कार्रवाई के आदेश।
लोकप्रिय पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने कहा अपराध करने वाला व्यक्ति बख्शा नहीं जाएगा अपराधियों को पकड़ना उन्हें सजा दिलाना पहली प्राथमिकता।
थाना नाराहट अंतर्गत एक युवक को धार दार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में परिजनों द्वारा तहरीर देकर बताया गया था कि मेरे परिवार के व्यक्ति को जितेंद्र नाम के व्यक्ति ने धारदार हथियार से मारा जिसे तुरंत डॉक्टरी कराने के बाद जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था परंतु इलाज के दौरान उक्त व्यक्ति काशीराम की मृत्यु हो गई। जिस पर उनके परिजनों से पुलिस अधीक्षक ने मामला संज्ञान में लेकर प्रार्थना पत्र लिया और प्रार्थना पत्र लेने के बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा अपराधियों को किसी तरह बख्शा नहीं जाएगा अपराध करने वाला व्यक्ति पुलिस का दुश्मन है उनको बिल्कुल दुश्मन की तरह घेर कर पकड़ लिया जाएगा और सजा दिलाई जाएगा।
बाइट- प्रमोद कुमार, पुलिस अधीक्षक ललितपुर
यूपी हेड रामशरण कटियार के साथ मंडल ब्यूरो चीफ रामकुमार पटेल की खास रिपोर्ट ललितपुर से।