ललितपुर:- जिलाधिकारी अनिल कुमार पांडे एवं जनपद के लोकप्रिय पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार जी एवं क्षेत्राधिकारी तालबेहट फौरन अधिकारियों व पुलिस फोर्स के साथ राख पंचमपुर मेले का निरीक्षण करते हुए जिसमें उन्होंने शासन के निर्देश के क्रम में सोशल डिस्टेंस का पालन मास्क लगाना और दुकानें आवंटित नहीं करने के लिए ऐसा निर्देश दिए साथ ही उन्होंने पोलिंग बूथों का भी निरीक्षण किया और सभी से अपील की है
कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस बार जनपद में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए पुलिस व प्रशासन पूरी तरह कमर कसे हुए हैं अपराधियों की जगह जहां है उनको वहां भेजा जा रहा है और अपराधों पर नियंत्रण करने के लिए जनपद पुलिस को सक्रिय कर दिया गया है शासन के निर्देश के क्रम में चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी चुनाव निष्पक्ष होगी साथ में उन्होंने यह भी कहा कि जनपद में महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों पर किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी समस्त थानेदारों को सूचित कर दिया गया है व निर्देशित किया गया है कि अपराधों पर नियंत्रण करे।
यूपी हेड रामशरण कटियार के साथ मंडल ब्यूरो चीफ रामकुमार पटेल की रिपोर्ट।