कानपुर:- कोतवाली क्षेत्र के परास चौराहे में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में मोबाइल की दुकान में आग लग गई. जिससे लाखों का माल जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार परास चौराहे पर निवास करने वाले रामजी तिवारी पुत्र श्री शिव ओम तिवारी की परास मोड़ पर ही राम जी मोबाइल एंड इलेक्ट्रिक शॉप के नाम से मोबाइल की दुकान है.
बीती रात 9:00 बजे वह दुकान बंद कर घर चले गए. देर रात उन्हें सूचना मिली कि उनकी दुकान में आग लगी है. मौके पर पहुंचे दुकानदार द्वारा सूचना फायर बिग्रेड व पुलिस को दी गई.
मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं जब तक दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने भी जांच पड़ताल की।