कानपुर:-बीते 1 हफ्ते में घाटमपुर कस्बे में केवल 20 केस सामने आए हैं. जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. जहां बीते दिन संक्रमित क्षेत्र में एक बुजुर्ग की मौत कोविड की संभावना से हुई थी. वही शनिवार को क्षेत्र में 13 मरीज मिलने से हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. जिसमें 9 मामले केवल नगर पालिका क्षेत्र के है. जहां नगरपालिका कोविड को सीमित करने कि दिन-रात कोशिश में लगा हुआ है.
वही कस्बे में कोविड के बढ़ते मामले चिंता का विषय बने हुए हैं. शनिवार को जवाहर नगर एवं बसंत बिहार मे मामले मिलने से दोनों ही क्षेत्रों को नगर पालिका द्वारा सील किया गया है. पर इन सबसे बेखबर कस्बे की जनता बगैर मास्क व बगैर सुरक्षा के अपने दैनिक क्रियाकलापों में लगी हुई है. शनिवार को साप्ताहिक बाजार के दिन मंडी परिषद में कहीं कोविड़ नियमों का पालन या प्रोटोकॉल का पालन होते नहीं दिखा. पूरी मंडी परिषद में किसान ,आम नागरिक व व्यापारी कोविड से बेखबर अपने क्रियाकलापों में नजर आए. जिससे आने वाले समय में उम्मीद की जा सकती है कि शासन-प्रशासन द्वारा सप्ताहिक बाजार पर पाबंदी भी लगाई जा सकती है।