वैन व पिकअप में आमने सामने जोरदार टक्कर में 5 लोग गंभीर रूप से घायल।

 कानपुर:-साढ़ थाना क्षेत्र के साढ़ जहानाबाद रोड स्वरूप पट्रोल पम्प के पास वैन व पिकअप में आमने सामने जोरदार टक्कर  वैन में 5 लोग  सवार  थे वैन सवार  मडीलवा के बताए जा रहे  हैं जिसमें की वैन चालक पुत्त unन व रामचंद्र पुत्र राम नारायण तथा मनोज पुत्र सरवन  व हरिश्चंद्र तथा इंद्रेश पुत्र राम दुलारे सवार थे यह लोग एक शादी समारोह जहानाबाद से वापस अपने गांव नरवल थाना क्षेत्र मडीलवां घर जा रहे थे


जैसे ही साढ़ कस्बा के स्वरूप पम्प के पास पहुचे की कानपुर से जा रही पिकअप व वैन में आमने सामबे जोरदार टक्कर हुई जिसमें की वैन के उड़े परखच्चे और वैन में बैठी सवारी गंभीर रूप से घायल साढ़ पॉलिस को सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनूप निगम ने अपने सिपाहियों को लेकर घटना  स्थल  पर पहुंचकर वैन में फँसे   चालक व सवारियों को निकालने में पूरी जान की बाजी लगाकर वैन में बैठी सभी सवारियों को बाहर निकाला जिसमे की राहगीरो ने भी थाना प्रभारी की कार्य शैली देख बढ़चढ़कर संयोग किया साढ़ थाना प्रभारी की जितनी तारीफ की जाय काम ही होगी जिसमे सभी घायलों को C.H.C भीतरगांव भेजा चालक पुत्तन की घटना  स्थल पर हुई मौत  व आगे बैठे इंद्रेश की हालत नाजुक देखते हुए कानपुर रिफर कर दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.