कानपुर :-नगर के विभिन्न मार्गो में हुई दुर्घटनाओं में 2 लोग घायल हो गए. वही दोनों घायलों को अलग-अलग समय कानपुर जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया गया है. पहली दुर्घटना के तहत शुक्रवार देर शाम सजेती कस्बा निवासी रोहित तिवारी घर आए रिश्तेदार को छोड़ने घाटमपुर आया था.
जहां से वापस लौटते समय हमीरपुर रोड स्थित शुभी दाबे के निकट सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने अनियंत्रित होते हुए स्कूटी में टक्कर मार दी. जिससे रोहित रोड पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा रोहित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर लाया गया।
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया गया है. वहीं दूसरी घटना के तहत जाजपुर गांव निवासी कुसमा देवी अपने खेतों से फसल काटने के बाद घर वापस लौट रही थी. जैसे ही वह मुगल रोड स्थित लकी भट्टे के पास पहुंची .तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने अनियंत्रित होते हुए महिला को जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों द्वारा महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर लाया गया. जहां महिला का प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया गक्षया है.
तीसरी घटना के तहत कस्बे के अस्पताल रोड के सामने हुई जहां दो ट्रकों की भिड़ंत के बाद रात भर यातायात प्रभावित रहा. जिसे सुबह लगभग 3:00 बजे ट्रकों को एक तरफ करते हुए यातायात बहाल किया गया. नगर के अस्पताल रोड के सामने कानपुर से हमीरपुर की तरफ जा रहे ट्रक ने हमीरपुर से मोरम लाद के लखनऊ जा रहे ट्रक को टक्कर मार दी. जिससे दोनों ट्रक जहां के तहां खड़े हो गए. जिससे यातायात प्रभावित हो गया. वही सुबह पुलिस द्वारा ट्रकों को एक तरफ किया गया. तब कहीं यातायात सुचारू रूप से प्रारंभ हुआ. हालांकि दुर्घटना में दोनों ही ट्रकों के चालक एवं सहायक बाल बाल बच गए।