कानपुर:- साढ़ थाना क्षेत्र के गांव हाजीपुर कदीम का पुरवा मन्नीपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब घर के सभी लोग गेहूं की कटाई करने चले गए थे घर में छोटे-छोटे बच्चे थे जो खेल खेल में घर में आग लग गई जो घर का सारा सामान जलकर राख हो गया बताया जाता है कि राजाराम पासवान पुत्र राम बाहोरे अपने परिवार सहित गेहूं की कटाई करने चले गए थे जो छोटे-छोटे बच्चों के खेल खेल में घर में आग लग गई जिसमें घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया
सूचना पर आनन-फानन में घर पहुंचे तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया सूचना पर पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने के बाद आगे कार्रवाई में जुट गई बताया जाता है कि राजाराम के पुत्र अजय की शादी 23 अप्रैल को होनी थी जो करीब ₹20000 का सामान खरीद कर रखा था वह भी जलकर खाक हो गया और करीब ₹20000 अनाज बिस्तर चारपाई समेत जलकर खाक हो गया।