कानपुर :-फार्म जमा करते समय चोर ने प्रत्याशी की जेब से 7200 रुपए चोर ने किया पार। कानपुर घाटमपुर पतारा विकासखंड में फार्म जमा करते समय भीड़ का फायदा उठाकर चोर ने पीछे पैंट की जेब में पड़ी पर्स में रखें 7200 रुपए एवं डीएल सहित चोर ने किया पार। जानकारी के मुताबिक पतारा विकास खंड के गांव स्योनारी निवासी पंकज मिश्रा पुत्र हरिशंकर मिश्रा आज पतारा विकासखंड में पंचायत चुनाव के नामांकन हेतु अपना ग्राम पंचायत सदस्य का फार्म लाइन में लग कर जमा कर रहा था
उसी समय भीड़ का फायदा उठाकर किसी अज्ञात चोर ने पर्स पार कर दिया जो ₹7200 एवं डी एल सहित पार कर दिया पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात कहीं