कानपुर नगर :-बिल्हौर तहसील क्षेत्र के ग्राम खाड़ामऊ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पोलिंग बूथ पर प्राप्त सूत्रों से पता चला कि दबंग प्रधान प्रत्याशी द्वारा खुलेआम बैलेट पेपर पर मोहर न लगवाकर, लगवाया जा रहे अंगूठे के निशान।जिसकी प्राप्त सूचना पर तत्काल प्रभाव से उप जिलाधिकारी मीनू राणा मतदान स्थल ग्राम पंचायत खाड़ामऊ में हो रही धांधली को लेकर भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंची
और किया मतगणना स्थल का निरीक्षण तथा सेक्टर प्रभारियों को दी सख्त हिदायत। उप जिलाधिकारी ने बैलेट पेपर पर अंगूठा लगाए जाने की बात को अफवाह बताया फिलहाल शांति व्यवस्था कायम है।
संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की खास रिपोर्ट।