कानपुर नगर :-बिल्हौर आज दिनांक 7 अप्रैल 2021 को उपजिलाधिकारी बिल्हौर मीनू राणा ने बिल्हौर ब्लॉक में निर्वाचन कार्य को लेकर किया औचक निरीक्षण के समय मौजूद भीड़ देख लोगों को दी हिदायत बिना मास्क दिखने पर की जाएगी कार्रवाई, पुलिस प्रशासन को भी किया
अलर्ट किसी भी प्रकार का किसी पर कोई अनैतिक दबाव बनाता दिखे तो तुरंत की जाए कार्रवाई उपजिलाधिकारी बिल्हौर ने दिया सख्त निर्देश।
संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट।