कन्नौज:-इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में कन्नौज पुलिस अधीक्षक प्रशांत बर्मा के निर्देशन में प्रस्तावित त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव के दौरान जहरीली व अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है l इसी अभियान के अंतर्गत आज थाना उपनिरीक्षक आलोक सिंह द्वारा इंदरगढ़ कस्बे के पटेल नगर तिराहे पर 45 देसी शराब के क्वार्टर सहित युवक को गिरफ्तार किया l
पूछे जाने पर युवक ने अपना नाम अजय पुत्र राम आसरे निवासी पटेल नगर तिराहा थाना इंदरगढ़ कन्नौज बताया l इंदरगढ़ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गई l इंदरगढ़ थाना प्रभारी विमलेश कुमार ने बताया पंचायत चुनाव में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है l अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी l
यूपी हेड रामशरण कटियार के साथ जिला ब्यूरो चीफ प्रशांत त्रिवेदी की रिपोर्ट।