आबकारी आयुक्त(उ,प्र), डीएम व एसपी के सख्त निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी एन, के, सचान ने चलाया छापेमारी अभियान भारी मात्रा में लहन नष्ट।

कन्नौज:- पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अवैध  शराब के निर्माण ,बिक्री की रोकथाम हेतु आदेशित विशेष प्रवर्तन अभियान के अनुपालन व  उप आबकारी आयुक्त कानपुर प्रभार कानपुर के दिये गए निर्देश व अनुदेशानुसार तथा जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र कन्नौज


  के आदेश के क्रम मे एसपी प्रशांत वर्मा ने आबकारी विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा  जिलाआबकारी अधिकारी एन,के, सचान के नेतृत्व में जनपद कन्नौज में आज दिनांक 04/04/2021 को  अवैध शराब निर्माण व बिक्री करने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग  द्वारा अभियान /प्रवर्तन कार्यवाही जारी रही ,इसी क्रम मे एमपी सिंह आबकारी निरीक्षक मय  हमराही व थाना कोतवाली गुरसहायगंज अंतर्गत विहार वस्ती सराय प्रयाग में पुलिस के साथ संयुक्त टीम बनाकर दबिश  छापेमारी कर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया,

इस दौरान दबिश कुल 10 छापे मारे गए, जिसमें 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 03अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में पंजीकृत कर  मौके से लगभग 30 लीटर अवैध  कच्ची  शराब बरामद हुई। तथा लगभग 300 किलो लहन बरामद कर नष्ट किया गया।तथा उपस्थित ग्राम जनों को अवैध शराब का कारोबार और सेवन ना करने की कठोर चेतावनी दी गई। तथा  छिबरामऊ क्षेत्र अंतर्गत देसी शराब, विदेशी शराब,बियर दुकानों का औचक निरीक्षण मय हमराही सहित किया गया, तथा दुकान संचालकों को कठोर चेतावनी दी गई कि वर्ष 2021 -22 दुकान से संबंधित आवश्यक अभिलेखों को दुकान पर अनुरक्षण कराया जाए। अन्यथा की दशा मे कठोरतम कार्रवाई की जाएगी एवं कोविड-19 का कठोरता के साथ पालन किया जाए दुकान पर कोई भी अनियमितता न पाई जाये।

यूपी हेड रामशरण कटियार के साथ जिला ब्यूरो चीफ प्रशांत त्रिवेदी की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.