आज दिनाँक 11/04/2021 को अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक अनूराग वत्स हरदोई के निर्देशन में आगामी *त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव* को दृष्टिगत रखते हुए रिजर्व पुलिस लाइन ग्राउंड में, *दंगा नियंत्रण ड्रिल/बल्बा ड्रिल का अभ्यास एवं प्रदर्शन* किया गया।ड्रिल में जवानों ने दंगारोधी *उपकरणों एवं वाहनों के साथ डेमोस्ट्रेशन* किया।
ड्रिल के उपरांत समस्त थाना प्रभारियों के नेतृत्व में *थाना टीमों* द्वारा भी दंगा नियंत्रण उपकरणों का प्रदर्शन किया गया।कार्यक्रम के अंत में अपर पुलिस अधीक्षक कपिल देव पूर्वी द्वारा अपनी ब्रीफिंग में ड्रिल की बारीकियों एवं चूकवश रह जाने वाली खामियों के संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
ड्रिल के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कपिल देव पूर्वी,समस्त क्षेत्राधिकारी व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट।