हरदोई:- आज दिनांक 9 अप्रैल 2021 को पुलिस अधीक्षक हरदोई अनुराग वत्स द्वारा पुलिस लाइन हरदोई में परेड की सलामी ली गयी। परेड के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा स्वयं को चुस्त-दुरुस्त रखने, शस्त्रों की साफ सफाई व रखरखाव, डायल 112 की दो पहिया तथा 4 पहिया वाहन के रखरखाव व उस पर नियुक्त कर्मियों की समस्याओं को सुना गयाहरदोई एसपी अनुराग वत्स ने परेड की ली सलामी दिए सख्त निर्देश
महोदय द्वारा 112 प्रभारी को PRV वाहनों की कमियो को दूर करने के लिए बताया गया। महोदय द्वारा पुलिस लाइन के पुलिस अस्पताल,परिवहन शाखा, यातायात कार्यालय,पुलिस कैंटीन, जिला नियंत्रण कक्ष, डायल 112 कार्यालय, शस्त्रागार, गेस्ट हाउस व आरटीसी बैरक, मेस तथा पुलिस लाइन में हो रहे कार्यों इत्यादि का निरीक्षण किया गया
तथा पुलिस लाइन की साफ सफाई व सीसीटीवी आदि की व्यवस्था को देखा व संबंधित को आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गए। पुलिस लाइन में यातायात नियमों के उल्लंघन में बिना हेलमेट पाए गए 15 पुलिस कर्मियों का चालान किया गया।
संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की खास रिपोर्ट।