हरदोई सीडीओ ने मतगणना कर्मियों को दिए सख्त निर्देश।

मतगणना कार्मिकों पर कार्यवाही न करने पर विभागीय अधिकारी उत्तरदायी माने जायेगें:-प्रभारी अधिकारी कार्मिक


कार्मिकों के विरूद्व प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर 30 अप्रैल तक अवगत करायें:- आकांक्षा राना



हरदोई आज दिनांक 29 अप्रैल 2021:- मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक आकांक्षा राना ने जिला विद्यालय निरीक्ष एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 की मतगणना सम्पन्न कराने हेतु माध्यमिक व बेसिक शिक्षा के अध्यापकों/कार्मिकों की ड्युटी लगायी गयी थी, परन्तु 27 अप्रैल 2021 को रसखान प्रेक्षागृह में आहूत प्रशिक्षण में दोनों विभाग के 180 अध्यापक/कार्मिक अनुपस्थित रहे।


उन्होने जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये है कि उक्त मतगणना कार्मिकों के विरूद्व पंचायतीराज अधिनियम एवं भारतीय दण्ड संहिता की धारा के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए, उनके विरूद्व अनुशासनिक कार्यवाही करते हुए कृत कार्यवाही से 30 अप्रैल 2021 को अनिवार्य रूप से अवगत करायें और अन्यथा की दशा में निर्वाचन में व्यवधान मानते हुए विभागीय अधिकारी उत्तरदायी माने जायेगें।


संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.