हरदोई सीडीओ ने मतदान कर्मियों को दो पारियों में दिया प्रशिक्षण दिए सख्त निर्देश।

मतदान कार्मिकों को 6 से 12 अप्रैल तक दो पालियों में प्रशिक्षण दिया जायेगा:-प्रभारी अधिकारी कार्मिक

प्रशिक्षण प्रारम्भ होने से आधा घंटा पहले पहुंच कर अपनी उपस्थित दर्ज करायें:- आकांक्षा राना


हरदोई:- आज दिनांक 05 अप्रैल 2021:- मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक एवं प्रशिक्षण आकांक्षा राना ने अवगत कराया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मतदान कार्मिका का प्रशिक्षण राजकीय इण्टर कालेज एवं बालिका इण्टर कालेज हरदोई में 06 अप्रैल को प्रथम पाली में पार्टी संख्या 01 से 420 तक को प्रातः 10 से 01 बजे तक व द्वितीय पाली में पार्टी संख्या 421 से 840 को अपरान्ह 02 से सायंकाल 05 बजे तक प्रशिक्षण दिया जायेगा।


उन्होने बताया कि इसी तरह 07 अप्रैल को प्रथम पाली में पार्टी संख्या 841 से 1260 तक द्वितीय पाली में पार्टी संख्या 1261 से 1680 तक को, 08 अप्रैल को प्रथम पाली में पार्टी संख्या 1681 से 2100 तक, द्वितीय पाली में पार्टी संख्या 2101 से 2520 तक को, 09 अप्रैल को प्रथम पाली में पार्टी संख्या 2521 से 2940 तक द्वितीय पाली में पार्टी संख्या 2941 से 3360 तक को, 10 अप्रैल को प्रथम पाली में पार्टी संख्या 3361 से 3780 तक द्वितीय पाली में पार्टी संख्या 3781 से 4200 तक को, 11 अप्रैल को प्रथम पाली में पार्टी संख्या 4201 से 4620 प्रातः 10 से 01 बज तक द्वितीय पाली में पार्टी संख्या 4621 से 5040 तक को अपरान्ह 02 से सायंकाल 05 बजे तक तथा 12 अप्रैल 2021 को प्रथम पाली में पार्टी संख्या 5041 से 5210 तक के कार्मिकों को प्रातः 10 से 01 बजे तक प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रभारी कार्मिक अधिकारी ने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिये है कि निर्धारित तिथि पर प्रशिक्षण प्रारम्भ होने से आधा घंटा पहले पहुंच कर अपनी उपस्थित दर्ज करायें और उक्त कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता अक्षम्य होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.