बेनीगंज पुलिस को बड़ी कामयाबी अवैध शस्त्र की फैक्ट्री बरामद,एक गिरफ्तार ।

हरदोई:-पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जनपद में अवैध शस्त्र के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत  पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स हरदोई के निर्देशन,अपर पुलिस अधीक्षक कपिल देव (पश्चिमी) व क्षेत्राधिकारी शिवराम कुशवाहा हरियावां के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजकरन शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 08.04.2021 को


गिरफ्तार अभियुक्तों

 रामबालक पुत्र श्रीराम निवासी लोधौरा थाना बेनीगंज जनपद हरदोई के घर ग्राम लोधौरा से अभियुक्त रामबालक उपरोक्त को तीन अदद तमंचा व दो अदद अर्धनिर्मित तमंचा व अवैध शस्त्र बनाने के भारी मात्री में उपकरण के साथ गिरफ्तार कर मु0अ0स0 253/21 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।


अभियुक्त के विरूद्ध पूर्व में भी अवैध शस्त्र बनाने के अपराध में थाना बेनीगंज में 06 मुकदमें दर्ज है,अभियुक्त रामबालक उपरोक्त थाना स्थानीय का मजारिया हिस्टीशीटर HS No 176Aहैं तथा शस्त्र बनाने का गैंग पंजीकरण संख्या

D-59/16 का सक्रिय सदस्य है।

 

 बरामदगी का विवरण

1.02 अदद तमंचा 315 बोर

2. 01 अदद तमचा 12 बोर

3. 1 अदद अर्धनिर्मित 12 बोर तमंचा

3. 1 अदद अर्धनिर्मित 315 बोर तमंचा

5. शस्त्र बनाने के उपकरण- आरी मय दो ब्लेड,1 अदद पीतल की राड ,04 अदद नाल 315 बोर,01 अदद प्लास , 17 अदद लोहे की बड़ी

कील,13 अदद लोहे की पत्ती कटी हुई.1 अदद तिकोनी रेती जिसमें बेट लगा है,1 अदद बड़ी रेती लकड़ी का बेट लगा हुआ,1 अदद बड़ी तिकोनी रेती लकड़ी का बेट लगा हुआ,1 अदद हथौड़ी ,1 अदद सूम्मा लकड़ी का बेट लगा हुआ.1 अदद लोहे का सूम्मा,1 अदद सूजा लकड़ी का बेट लगा हुआ,1 अदद पेचकसनुमा लकड़ी का बेट लगा हुआ,1 अदद लोहे की मोटी पत्ती,1 अदद सूम्मी लोहे की 2 अदद 315 बोर का नपना बोर बनाने वाला,1 अदद गोल रेती,1 अदद छोटी छेनी,1 अदद लोहे की राड, 1 अदद होल करने वाला बरमा,3 अदद छेनी लो


 गिरफ्तार करने वाली टीम

1.प्रभारी निरक्षक राज करन शर्मा थाना बेनी गंज हरदोई

2.SI शिव शंकर मिश्रा

3.SI आदित्य प्रताप सिंह

4.हे0क0 इरफान सर्विलांस सेल

5. हे0क0 राजेंद्र कुमार

6. हे0क0 जय प्रकाश बाजपेई

7. हे0क0 पंकज कुमार

8.क0 जय करन थाना बेनी गंज जनपद हरदोई


संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.