हरदोई:- मोहल्ला काजीपुरा व मलकंठ के बीच में माता शीतला का एक प्राचीन मंदिर स्थित है जिसके बारे में कई कथाएं प्रचलित हैं। शीतला माता मंदिर तक एक पुराना रास्ता जो मलकंठ कि तरफ से जाता था उसे 6 वर्ष पूर्व अवरुद्ध कर लिया गया था जिसको लेकर शीतला माता मन्दिर सामिति के सदस्यों द्वारा कई बार शासन प्रशासन के चक्कर काटे गए जिसके बाद सन 2018 में तत्कालीन तहसीलदार व राजस्व टीम की मौजूदगी में रास्ते की निशानदेही कराई गई किन्तु रास्ते का मामला ठंडे बस्ते में चला गया।
कुछ दिन पहले संतो ने योगी आदित्यनाथ जी से मुलाक़ात की जिसके बाद प्रशासन फिर हरकत में आया दिनांक-26.03.2021 को रास्ता नपवाकर बल्ली गड़वाकर तार लगवा दिया। कल जब मिट्टी का कार्य कराया जा रहा था तब कई अराजकतत्वों ने कार्य रुकवाने की कोशिश की जिन लोगो पर प्रशासन द्वारा विधिक कार्यवाही की गई। इसके उपरांत भाजपा नेता कौशलेंद्र सिंह गुड्डा, नगर महामंत्री नीरज गुप्ता, एसडीएम अतुल प्रकाश श्रीवास्तव, कोतवाल सुनील कुमार सिंह, कस्बा इंचार्ज संजय सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहकर रास्ते को बनवाया जिससे सभी बिलग्राम वासियों में हर्ष का माहौल है।
शीतला माता मंदिर की सड़क बनने से मेला मे आने जाने वाले श्रद्धालुओं को अब दिक्कत का सामना नही करना पढेगा मुख्य रूप से भाजपा नेता कौशलेंद्र सिंह गुड्डा, भाजपा महामंत्री नीरज गुप्ता, सदीप गुप्ता, शानू जोशी अजय कुशवाहा विश्वा हिन्दू परिषद, उमाशंकर शर्मा, हरिनाम कुशवाहा, परमाइलाल यादव, आशीष कुशवाहा राहुल जोशी,आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार खास रिपोर्ट।