👉सत्या गैंग के आतंक से परेशान मोहल्ले के लोग,सत्या गैंग का शिकार हुई एक महिला।।
👉एक और नया गैंग तैयार,दहशत और आराजकता फैला रहा सत्या गैंग।।
👉ऐसे गैंग समाज के लिये हो सकते हैं बड़ा खतरा,समय रहते पुलिस को इन पर करनी चाहिए कड़ी कार्यवाही।
हरदोई:- कोतवाली शहर इलाके के रद्देपुरवा आजाद नगर में कुछ नव युवकों ने सत्या नाम से एक गैंग का गठन किया हैं मोहित और सत्यम उर्फ सत्या यादव इस गैंग को चला रहे हैं दोनों अपने को हरदोई का डान बताते हैं और मोहल्ले में आतंक फैलाए हैं.इनके गैंग में आठ दस लोग शामिल हैं. इनके खौफ के आगे कोई व्यक्ति कोई शिकायत या कार्रवाई नहीं करता हैं,
सत्या गैंग के लोगों ने आज आजाद नगर मे एक महिला के साथ घर मे घुसकर मारपीट की,पडोस की महिलाओं के सहयोग से इनके गैग के एक साथी मोन्टी को मौके पर पकड़ लिया गया,पुलिस को सूचना दी गई पुलिस अपराधी को गिरफ्तार कर थाने ले गई।
संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की खास रिपोर्ट।