हरदोई:- आज दिनांक 04/04/2021 को पुलिस अधीक्षक हरदोई अनुराग वत्स तथा जिलाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा आगामी पंचायत चुनाव में आज नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन भी जिले के पंचायत चुनाव के विभिन्न नामांकन स्थल का भ्रमण किया द्वारा आज जनपद के नामांकन स्थल क्षेत्र पंचायत कार्यालय बावन थाना लोनार, क्षेत्र पंचायत कार्यालय भरखनी थाना पाली, क्षेत्र पंचायत कार्यालय शाहाबाद,
क्षेत्र पंचायत कार्यालय टोडरपुर थाना बेहटागोकुल आदि का निरीक्षण कर पंचायत चुनाव प्रत्याशियों के नामांकन व्यवस्था हेतु संबंधित RO/ARO तथा ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारियों तथा कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा नामांकन व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया।
महोदय द्वारा चुनाव प्रक्रिया के किसी भी स्तर पर गड़बड़ी करने वालो के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित को आदेशित किया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित क्षेत्रों के क्षेत्राधिकारी तथा थानाप्रभारी के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट व चुनाव व्यवस्था में लगाए गए राजस्व अधिकारी मौजूद रहे।
संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की खास रिपोर्ट।