पिहानी पुलिस व एसओजी टीम ने शराब माफिया को किया गिरफ्तार।

👉थाना पिहानी पुलिस द्वारा माफिया व म0अ0स0 689/20 धारा 2/3 उ0 प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि01986में वांछित हुआ गिरफ्तार


हरदोई :-दिनांक 25 दिसंबर 2020 शराब माफिया अपराधी थाना पिहानी में पंजीकृत मु0अ0स0 689/2020धारा2/3 उ0 प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 थाना पिहानी जनपद हरदोई के वांछित एवं 25.000 रूपये पुरस्कार घोषित अपराधी जयप्रकाश गुप्ता उर्फ जे0पी0 गुप्ता पुत्र स्व0 रामभरोसे गुप्ता की गिरफ्तारी के लिए हरदोई  पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स द्वारा टीम गठित कर गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।


अपर पुलिस अधीक्षक कपिल देव पश्चिमी क्षेत्रधिकारी हरियावां शिवराम कुशवाहा के कुशल निर्देशन में स्वाट टीम हरदोई एस0ओ0जी0 हरदोई व थाना पिहानी पुलिस द्वारा  वांछित अभियुक्त जयप्रकाश गुप्ता उर्फ जे0पी0 उपरोक्त को कस्बा मोहम्मदी स्थित सब्जी मंडी मोहल्ला बाजारगंज स्थित राम जी गुप्ता किराना की दुकान के सामने से गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

 *अभियुपताक्त का नाम व* 

जयप्रकाश गुप्ता उर्फ जे0पी0 गुप्ता पुत्र स्व0 रामभरोसे गुप्ता नि0मो0 मुरीदखानी कस्बा व थाना पिहानी जनपद हरदोई


 *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टिम*

1 प्रभारी निरीक्षक महेश चन्द्र थाना पिहानी जनपद हरदोई

2 उ0नि0 रामकेवल तिवारी

3 उ0 नि0 ब्रजकिशोर सिंह प्रभारी स्वाट एवं सर्विलांस सेल

4 उ0नि0 अरविंद यादव प्रभारी एस0ओ0जी0 हरदोई

5 का0 राहुल 6 का0 राजेश सिंह

7 का0 विवेक कुमार 8 म0क0 निलम 9 हे0क0 दिनेश शर्मा।  एसओजी 10 हे0क0 अन्जनी पांडेय स्वाट टीम 11का0 धवन जयशवाल 12 का0 मंजेश कुमार

13 का0 दिनेश कुमार स्वाट टीम

14 का0 इरफान‌(सर्विलांस सेल)

हरदोई

संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.