हरदोई :- जिलाधिकारी अवनीश कुमार ने जनता को संदेश देते हुए कहा कि आज शाम 8:00 बजे से पूरी तरह से लॉक डाउन सोमवार को सुबह 6:00 बजे तक लगाया जा रहा है। इस पर पूरी तरह से पालन किया जाए बैठक में सभी चिकित्सकों एवं अन्य पदाधिकारियों से राय मशवरा लेते हुए कोविड-19 की गाइडलाइन जारी की है।
चिकित्सकों ने सलाह दी कि कोरोनावायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है इसे रोकना बड़ा मुश्किल है इसलिए मास्क लगाना अति आवश्यक है और आवश्यकता पड़ने पर घर के बाहर निकले, समय-समय पर हाथ धोते रहें जिससे कि इस महामारी से बचा जा सके।
संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की खास रिपोर्ट।