हरदोई/गंज जलालाबाद चौकी इंचार्ज माबूद रजा का सराहनीय कार्य।

हरदोई:-गंज जलालाबाद में आज दिनांक 10.04.2021 को जनपद उन्नाव की पीआरवी 2950 द्वारा एक बच्ची सैफीन उम्र  8 वर्ष को लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे से गुमशुदा दशा मे लाकर मुझ उ.नि. को सुपुर्द की गई। बच्ची सैफीन उपरोक्त अपने आपको मल्लावाँ कस्बे की होना बता रही थी। तब मुझ उ.नि. द्वारा थाना मल्लावाँ के डिजिटल वालेन्टियर ग्रुप मे बच्ची का फोटो शेयर कर स्थानीय निवासियों से सहयोग की अपेक्षा की गई।


जनसहयोग से बच्ची की शिनाख्त सैफीन पुत्री शानू निवासी बड़ा दरवाजा कस्बा व थाना मल्लावाँ (हरदोई) के रूप मे हुई। बच्ची के दादा मोहम्मद सलीम पुत्र मोहम्मद साबिर उन्नाव बॉर्डर पर उपस्थित आए। जिन्हें बच्ची सैफीन को सकुशल दशा मे सुपुर्द किया गया तथा सुपुर्दगी नामा गवाहान के समक्ष लिखवाया गया। उक्त मामले मे सहयोग करने वाले व्यक्तियों का ग्रुप के माध्यम से तहे दिल से शुक्रिया अदा किया गया।

संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की खास रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.