गोंडा डीएम व एसपी ने ब्लॉकों का किया औचक निरीक्षण दिए सख्त निर्देश।

👉डीएम व एसपी का कई ब्लाकों में किया आचौक निरीक्षण, व्यवधान डालने के तहत दिए सख्त निर्देश।


 कटरा बाजार / गोण्डा :  जिला निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश नियमानुसार से निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट मार्कण्डेय शाही तथा एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने धनबल व शराब के बल पर जीत की मंशा पाले हुए प्रत्याशियों तथा किंग मेकर्स को कड़ा संदेश दिया है।डीएम व एसपी द्वारा कड़े शब्दों में सभी भावी प्रत्याशियों को सचेत किया गया है कि शराब बांटने के विचार से भी बचें। वर्तमान परिदृश्य में अवैध स्रोत से जहरीली शराब प्राप्त होने की सम्भावना अधिक है।


यदि अवैध शराब पिलाने से कोई जनहानि व स्वास्थ्य हानि होती है, तो सम्बन्धित प्रत्याशी एवं उसकी पूरी टीम के विरूद्ध हत्या तथा हत्या के प्रयास का मुकदमा लिखाया जायेगा और यदि इस प्रकार शराब पीने के बाद कोई व्यक्ति उत्पात करता है, तो उत्पाती व्यक्ति पर अभियोजन के साथ-साथ उसे शराब पिलाने वाले पक्ष पर भी दुष्प्रेरण का अभियोग पंजीकृत कराया जायेगा। डीएम व एसपी ने सभी प्रत्याशियों में आश्वस्त किया। कि हम सब चुनाव में शराब के माध्यम से प्रलोभन नहीं देेंगे एवं ऐसी सूचना प्राप्त होने पर फोटो, वीडियो प्रशासन को कार्यवाही हेतु उपलब्ध करायेंगे। तथा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में खलल व्यवधान डालने वाले व धारा 144 और कोविड-19 के तहत में उल्लंघन करने वाले के प्रति सख्त निर्देश दिए अर्थात थाना प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया कि कोई भी अभियुक्त नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो कतई बख्शा नहीं जाएगा तथा तत्काल ही उसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जाएगा। सभी उम्मीदवार का नामांकन पत्र  दाखिल सकुशल संपन्न हुआ तथा किसी के द्वारा कोई उत्पत्ति व व्यवधान उत्पत्ति नहीं हुई, थाना कटरा बाजार के थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे ने उम्मीदवार के नामांकन पत्र दाखिल कराने के संबंध हेतु भारी पुलिस कर्मियों के साथ चप्पे-चप्पे पर रहे मुस्तैद ,तथा जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश नियमानुसार धारा 144 और कोविड-19 का पालन कराने में दिखाई तत्परता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन पत्र दाखिला में थाना कटरा बाजार पुलिस कर रहा बड़ा सहयोग जिससे कोई भी उम्मीदवार प्रत्याशी कापिला निकालने में हुए असमर्थ।


यूपी हेड रामशरण कटियार के साथ जिला ब्यूरो चीफ दुर्गेश कुमार शुक्ला की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.