कौड़िया दुबहा बाजार गोंडा खाले पुरवा गुमशुदा की तलाश।

गोंडा:- गुमशुदा राम भुलावन इनका माइंड थोड़ा खराब सा रहता है हमेशा इन्होंने घर से लगभग 11:00 इन्होंने अपनी माता से बताया मैं चौराहे पर घूमने जा रहा हूं वहीं से लापता हो गए इनकी हाइट लगभग 6 फीट होलिया रंग काला 


आदत कुछ पूछो तो नहीं पता बार-बार सर पर हाथ रखते हैं मानसिक रूप से 3 से 4 वर्ष से अस्वास्थ् हैं पहनाओ नीला लोगो हाफ वाइट टीशर्ट साथ में हीरो की ब्लैक साइकिल  उम्र 36 वर्ष राम पुरुष का नाम भूलावन पुत्र स्वर्गीय श्री मुन्ना तिवारी उर्फ राजकुमार तिवारी निवासी उपरोक्त से कहीं चले गए या लापता हो गए

गुमशुदा की तलाश कृपया जिसको भी यह आदमी  मिलता है कृपया इस नंबर पर कॉल करें=7888781328/9888237225 मानसिक रोगी आदत बार-बार सर पर हाथ रखते हैं अगर कुछ बोलना हो तो और भूल जाते हैं।

यूपी हेड रामशरण कटियार के साथ जिला ब्यूरो चीफ दुर्गेश कुमार शुक्ला की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.