कटरा बाजार /गोंडा : त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को लेकर ग्रामीणों ने भरी हुंकार आम आदमी पार्टी विधायक के आगमन पर ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत, और आम आदमी पार्टी के विधायक के नेतृत्व में जिला पंचायत पद प्रत्याशी को जीत सुनिश्चित हेतु ग्रामीणों ने दिलाया भरोसा।
आम आदमी पार्टी के विधायक ने जनपद गोंडा के विधानसभा कटरा बाजार चतुर्थ से जिला पंचायत पद प्रत्याशी के सहयोग में सभी बूथों पर जाकर ग्रामीणों व बूथ अध्यक्ष को जीत सुनिश्चित हेतु इस संबंध में भरा उमंग। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और विधायक ने दिल्ली सरकार के नेतृत्व के बारे में जानकारी देते हुए सभी ग्रामीणों को अवगत कराया और उसके सापेक्ष में अपने वोट का बहुमूल्य मत का बहिष्कार करके ग्रामीणों के मनों में भरी उमंग के उत्साह जिससे ग्रामीणों ने आम आदमी पार्टी के विधायक समझ में जिला पंचायत पद प्रत्याशी को पूरी उम्मीद के साथ विधानसभा कटरा चतुर्थ से जीत सुनिश्चित करने के ग्रामीणों ने दिया आश्वासन। आम आदमी पार्टी के विधायक ने ग्रामीणों बीच में बताया कि अपने अपने फायदे के लिए आप लोग समझें तभी अपने आने वाले दिनों में सक्षम होंगे तथा अपने बच्चों के भविष्य को सुधार पाएंगे। तथा आम आदमी पार्टी के विधायक ने ग्रामीणों के बीच में कहा कि गलत नीतियों का अत्याधिक विरोध करें और सही नीतियों पर आत्मविश्वास करें, कई जगहों के ग्रामीणों ने आम आदमी पार्टी के तहत आप विश्वास करके जीत सुनिश्चित के संबंध में भरी हुंकार विजय मान का शब्द ग्रामीणों के बीच गूंज उठा । सभी ग्रामीणों ने जिला पंचायत पद प्रत्याशी को कटरा चतुर्थ से भारी मतों से विजई बनाने का लिया संकल्प और ठान लिया प्रतिष्ठा, इस शब्द को सुनते ही आम आदमी पार्टी के विधायक ने हुए खुशहाल। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ जन संपर्क में सहयोगी आम आदमी पार्टी के विधायक जिला पंचायत पद प्रत्याशी अनिल कुमार उर्फ शंभू बाबा तथा उनके साथ हजारों की संख्या के तादात में लोग मौजूद रहे।
यूपी हेड रामशरण कटियार के साथ जिला ब्यूरो चीफ दुर्गेश कुमार शुक्ला की रिपोर्ट।