सासाराम अखिल भारतीय कुर्मि क्षत्रिय प्रदेश सचिव डॉ विजय पटेल ने जताई चिन्ता।

बिहार:-सासाराम में अखिल भारतीय कुर्मि क्षत्रिय महासभा एक सौ सताइस साल पुराना है लेकिन मजबूत होने के बजाए कमजोर होता गया, इसके पीछे सिर्फ एक वजह है और वह है चुने गए पदाधिकारी द्वारा अपने आप को सर्वोच्च नेता मानना। कनौजिया जी को जलन उसी समय पैदा हुई जब कौशल किशोर से प्रभावित होकर मैं वाराणसी के पटेल धर्मशाला में हो रहे कुर्मि सम्मेलन के दिन हीं घोषणा कर दिया कि मार्च 2021. को पटेल धर्मशाला सासाराम रोहतास बिहार में राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय नंदकुमार बघेल जी का स्वागत भब्य तरीका से किया जाएगा,साथ हीं बघेल ने 21.03.2021 को तिथि निर्धारित कर दी।


कनौजिया जी जिस ब्यक्ति को बिहार का नेतृत्व सौंपना चाहते थे उसके द्वारा निर्धारित जगह पर बैठक फिसंडी रही और सासाराम रोहतास बिहार में बैठक सम्मेलन का रुप ले लिया और पूरी तरह से सफल रहा। सासाराम रोहतास बिहार का सफल आयोजन हीं कौशल किशोर जी के लिए काल बन गया और कनौजिया जी हम बिहारियों को बदनाम करने की मुहिम में नवीन वर्मा को अपनी ढाल बना कर इस्तेमाल कर रहे हैं जो महासभा के लिए सही नहीं है। मेरे परिश्रम और सफल आयोजन से प्रभावित होकर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकुमार बघेल जी द्वारा मुझे बिहार प्रदेश का संयोजक घोषित किया गया जो कनौजिया जी को पच नहीं रहा है।


संवाददाता मोहम्मद आलम के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.