बाँदा (बबेरू) :- इस दुनिया में जहां कुछ लोग दुर्घटना होने पर पीड़ित व घायल इंसान की मदद करने की बजाए सिर्फ वीडियो व फोटो खींचने में मशगूल हो जाते हैं वही आज भी कुछ लोग अपना निजी काम छोड़कर दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति की मदद करने से कभी पीछे नहीं हटते। इसी कड़ी के अंतर्गत मंगलवार सुबह करीब 11 बजे घायल
प्रेमबाबू (32),निवासी ग्राम बड़ागाँव से अपने दो मित्र प्रभात (22) पुत्र राजाराम संजय (28) पुत्र रामदीन के साथ अपने निजी साधन से बबेरू किसी कार्य के लिए जा रहा था तभी अचानक जुगरेहली गांव के समीप सड़क के किनारे लगे पेड़ चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर टकरा गई, वही घायल काफी समय तक सड़क पर ही तड़पते रहे है , किसी ने भी घायल की मदद नही की ,
वहाँ पर लोगो की भीड़ जमा होने के कारण जब वहां से गुजर रहे बसपा नेता अरुण सिंह पटेल ने देखा ,तत्काल अपनी गाड़ी को रुकवाकर डायल 112 को सूचित किया जब मौके पर डायल 112 नही पहुँच पाई तो उन्होंने अपनी गाड़ी से घायल को नजदीकी सी एच सी बबेरू में भर्ती करवाया जहाँ पर घायल की स्थिति ठीक न होने पर तत्काल बाँदा जिला अस्पताल के लिए रवाना किया गया
आयोजन, वही बसपा नेता के इस कार्य की काफी लोग सराहना कार्य कर रहे हैं , क्षेत्रीय लोगो के अनुसार मेन रोड में पेड़ होने की कोई आवश्यकता नहीं है ,इस प्रकार के पेड़ होने से कई बार लोग चोटहिल हो चुके हैं , क्षेत्रीय लोगो ने कई बार विभागीय अधिकारियों को शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत करवा चुके हैं ,लेकिन विभागीय अधिकारी उस ब्रेकर को हटाने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं ।
यूपी हेड रामशरण कटियार के साथ मंडल ब्यूरो चीफ रामकुमार पटेल की रिपोर्ट।