अम्बेडकरनगर:- जनपद के जलालपुर ब्लाक परिसर में औचक निरीक्षण कर चुनाव संबंधी तैयारियों का अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज वर्मा ने जमीनी हकीकत परखी।साथ में सभी को खामियों की तरफ इंगित करते हुए दूर करने के निर्देश दिए।खंड विकास कार्यालय जलालपुर में आगामी सत्तरह तारीख से नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए कुल चौदह खिड़की बनाया गया है।
एडीएम पंकज वर्मा ने कोरोना के मद्देनजर सभी खिड़कियों पर सभी आवश्यक उपाय किए जाने हेतु एसडीएम अभय कुमार पांडेय को निर्देशित किया।साथ ही पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण कांत शुक्ल को सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता किए जाने हेतु खास इंतजाम किए जाने का निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान सीडीपीओ बलराम सिंह,बीडीओ अरुण कुमार पांडेय,नायब तहसीलदार अरुण कुमार यादव ,थाना प्रभारी मनीष कुमार सिंह मौजूद रहे।