👉त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विद्यालय बस प्रबंधन के साथ बैठक
अम्बेडकर नगर 7 अप्रैल 2021:-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विद्यालय बस प्रबंधन के साथ बैठक आयोजित की गई।पंचायत चुनाव में पोलिंग पार्टियों को रवानगी हेतु लगभग जनपद में कुल 600 वाहनों की आवश्यकता होगी।
पोलिंग पार्टियों को रवानगी में कोई लापरवाही न हो इसके दृष्टिगत जिलाधिकारी ने स्कूल बस प्रबंधन के साथ बैठक कर वाहनों की व्यवस्था करने हेतु सहयोग की अपील की।उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मर्यादा बनाए रखना हम सब का प्रथम दायित्व है।हम सबको पूर्ण सहयोग प्रदान करना चाहिए ,ताकि लोकतांत्रिक परंपरा कहीं से धूमिल न हो।
जिलाधिकारी ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है आवश्यकता अनुसार जिला प्रशासन पूर्ण रूप से आप सब विद्यालय प्रबंधन के सहयोग से वाहनों की आवश्यकता को पूर्ण कर लेगी।बैठक के दौरान ए.आर.टी. ओ.आर. आई.एवं विद्यालय बस प्रबंधन के लोग मौके पर उपस्थित रहे।
संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की खास रिपोर्ट।