प्रदेश के 20 न्यायिक अधिकारियो का तबादला/तैनाती अधिसूचना जारी..

👉इलाहाबाद हाईकोर्ट ने  प्रदेश के परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश , वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण व भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास एवं समझौता प्राधिकरण के पीठासीन अधिकारियों  के खाली  पदो  पर तैनाती / स्थानांतरण अधिसूचना जारी की है...


महानिबंधक द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार...

👉इलाहाबाद महाधिवक्ता कार्यालय में तैनात विशेष सचिव/अपर विधि परामर्शी अश्विनी कुमार दुबे को मुरादाबाद मे फैमिली न्यायाधीश...

👉कौशांबी में तैनात फैमिली कोर्ट जज अनुपम कुमार को सहारनपुर जिले का मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल का पीठासीन अधिकारी ...

👉गोंडा जिले में तैनात फैमिली कोर्ट जज को इलाहाबाद का भूमि अध्याप्ति BG पुनर्वास एवं समझौता प्राधिकरण का पीठासीन अधिकारी...

👉लखनऊ से प्रदीप सिंह कौशांबी का परिवार न्यायाधीश...

👉सिद्धार्थनगर के फैमिली कोर्ट जज संजय कुमार द्वितीय को BG इसी पद पर अमरोहा...

👉राजकुमार बंसल को एडीजे बिजनौर से फैमिली जज सिद्धार्थनगर...

👉स्पेशल सेक्रेट्री विधि परामर्शी लखनऊ को फैमिली कोर्ट जज गोंडा...

👉अंगद प्रसाद प्रथम मुख्य विधि परामर्शी गौतम बुद्धनगर BGको वहीं पर फैमिली कोर्ट जज गौतम बुद्धनगर...

👉नरेंद्र बहादुर प्रसाद एडीजे शाहजहांपुर को शाहजहांपुर BG में ही फैमिली कोर्ट जज...

👉प्रदीप सिंह एडीजे स्पेशल जज सीबीआई लखनऊ से फैमिली कोर्ट जज कौशांबी...

👉देवराज प्रसाद सिंह  एडीजे बदायूं से पीठासीन अधिकारी एम ए सी टी रमाबाई नगर...

👉मयंक चौहान को एम ए सी टी गोंडा से इसी पद पर बरेली जिले में तैनात किया गया है...

👉अनुपमा गोयल निगम एडीजे BGबाराबंकी को गोंडा जिले में एम ए सी टी का पीठासीन अधिकारी...

👉बृजेंद्र मणि त्रिपाठी फैमिली कोर्ट जज गोंडा को इलाहाबाद में भूमि आधिपत्य समझौता प्राधिकरण का पीठासीन अधिकारी... 

👉देवेंद्र सिंह द्वितीय ए डी जे शाहजहांपुर को पीठासीन अधिकारी एम ए सी टी इटावा,...

👉प्रमोद कुमार द्वितीय एडीजे शाहजहांपुर को एम ए सी बिजनौर का पीठासीन अधिकारी..

👉ज्योति कुमार त्रिपाठी एम ए सी टी सोनभद्र को वाराणसी के भूमि आधिपत्य समझौता प्राधिकरण BG का पीठासीन अधिकारी...

👉संजय हरि शुक्ला को इंडस्ट्री की सोनभद्र एडीजे मिर्जापुर को एम ए सी टी सोनभद्र का पीठासीन अधिकारी...

👉कृष्ण यादव को ए डी जे बांदा को एम ए सी टी देवरिया पीठासीन अधिकारी ...

👉अनुपम कुमार फैमिली कोर्ट जज कौशांबी को एम ए सी टी सहारनपुर बनाया गया है!!

संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.