कन्नौज :-हसेरन कस्बे में हार्ड अटैक से मौत हो गयी l सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया l कस्बे के निवासी राजीव दुबे उर्फ कल्ली पुत्र ग्याप्रसाद दुबे उम्र 54 वर्ष की अवस्था में अटैक पड़ने से मौत हो गयी l उनका पैतृक गांव वैसपुर था l हसेरन कस्बे में घर बनवा कर रहे थे l कस्बे में बच्चे पढ़ाई कर रहे थे l खेती किसानी कर अपना और अपने परिवार का गुजर-बसर कर रहे थे l 2 दिन पूर्व पेट में दर्द होने से परेशान थे l दवा लेने पर आराम मिला l कल दोपहर पेट में दर्द होने की बात कहकर घर के सभी लोग कानपुर ले जा रहे थे l
तभी रास्ते मे ही हार्ट अटैक हो गया, जिससे उनकी मौत हो गई l सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया l गांव व कस्बे के लोगों का तांता लग गया l मृतक दो भाइयों में छोटा था l वही तीन बच्चे अभी छोटे-छोटे हैं l खेती किसानी कर गुजर बसर कर रहे थे l मौत होने से घर में कोहराम मच गया l बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है l मृतक के दो लड़कियां और एक लड़का है l बड़ी लड़की अलका की उम्र 18 वर्ष हो चुकी है ,वहीं बासु ,पल्लवी नाबालिग हैं l घर परिवार में रो रो कर बुरा हाल है l
यूपी हेड रामशरण कटियार के साथ जिला ब्यूरो चीफ प्रशांत त्रिवेदी की रिपोर्ट।