बिल्हौर :-आपको बता दें बिल्हौर के दधिखा प्राइमरी विद्यालय में सुबेरे से ही वोटरों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई लोग एक दूसरे के ऊपर धक्का-मुक्की करते हुए दिखाई दिए। विद्यालय में स्थित वार्ड नंबर 7 से 11 में कुल 654 वोट है जिनमें दोपहर के 1:00 बजे तक 260 वोट पड़ गए वहीं वार्ड नंबर 4 में कुल 595 वोट है जिनमें 271 वोट पड़ गए।धक्का-मुक्की को लेकर मतगणना अधिकारी काफी परेशान है
मीडिया के पहुंचते ही उन्होंने मीडिया के समक्ष अपना दर्द बयां किया। वहीं निर्वाचन बूथ की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मचारी भीड़ को लाइन में लगाते हुए दिखे लेकिन भीड़ वोट डालने के उत्साह में पुलिस की भी नहीं सुन रही बात।
्संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट।