भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा सामूहिक शौचालय
सामूहिक शौचालय में पेंटिंग कार्य के दौरान छज्जा गिरने से मजदूर का पैर टूटा
भ्रष्ट ग्राम विकास अधिकारी और ब्लॉक के अधिकारियों की मिलीभगत से घटिया निर्माण सामग्री लगाकर निर्मित सामूहिक शौचालय
जनपद सुल्तानपुर के ब्लॉक दूबेपुर के ग्राम पंचायत नोनरा मे सामुदायिक शौचालय रो रहा है बदहाली की आशू
आखिर कब होगी दोषियों पर कार्रवाई
आपको बताते चलें की योगी सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर चल रहा है जबकि सरकार का कहना था कि मैं भ्रष्टाचार जड़ से समाप्त कर दूंगा। जनपद सुल्तानपुर के ब्लॉक दूबेपुर में ग्राम प्रधान श्रीमती कलावती के द्वारा सामुदायिक शौचालय बनाने मे घटिया सामग्री का उपयोग किया गया जिसके कारण आज पेंटर द्वारा नाम लिखने के लिए छज्जा पर चाडने पर छज्जा गिर गया जिससे सेवन कुमार S/0 राम सुन्दर निवासी होली का पुरवा (दूबेपुर) उम्र लगभग 30 वर्ष पेंटर छज्जा के नीचे आ जाने के कारण से पैर दो जगह से टूट गया है/ ग्रामीणों के द्वारा मैके पर 108 पर सूचना दे कर अस्पताल भेज दिया गया।
सूत्रों से पता चला कि जिसका इलाज माँ भगवती हाॅस्पिटल मे चल रहा है। अब देखो योगी सरकार के योजनाओं पर ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी एवं ब्लॉक के आला अधिकारियों ने पूरी तरह से पानी फ़ेर रहे हैं देखना ये है कि योगी सरकार येसे लोगों पर क्या कार्रवाही करती है।या फिर इसे लीपापोती कर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।
संवाददाता शकील अहमद के साथ मोहम्मद आलम की रिपोर्ट