प्रयागराज से बड़ी खबर दुष्कर्म मामले में फर्जी पत्रकार गिरफ्तार
प्रयागराज। क्राइम ब्रांच एवं फूलपुर पुलिस की संयुक्त पुलिस टीम ने बुधवार शाम दुष्कर्म के मामले में फर्जी यूट्यूब के पत्रकार को बरना तिराहे के समीप से गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।
उक्त जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित फूलपुर थाना क्षेत्र के उदगी गांव निवासी मनीष कुमार यादव पुत्र अनिल यादव है। इसके खिलाफ धारा अपहरण एवं दुष्कर्म तथा पाक्सों एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। एसपी गंगापार ने बताया कि उक्त आरोपित युवक यूट्यूब पर क्षेत्रीय खबरे बनाकर लोगों पर पत्रकारिता का धौंस जमाता था। उक्त मामले में आरोपित होने के बाद, अपने ही जैसे कुछ फर्जी पत्रकारों के साथ पुलिस पर दबाव लगा रहा था। लेकिन फर्जी पत्रकार होने की वजह से मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अपराध आशुतोष मिश्रा के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी राम सागर की देखरेख में प्रभारी निरीक्षक फूलपुर राज किशोर ने जांच किया और आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए आज गिरफ्तार करके जेल भेजने की कार्रवाई की गई।
यूपी हेड रामशरण कटियार के साथ जिला ब्यूरो चीफ मोहम्मद आरिफ की रिपोर्ट