कर्नलगंज देवा पसिया में धूमधाम से मनाई रविदास जयंती

 कर्नलगंज देवा पसिया में धूमधाम से मनाई रविदास जयंती

कर्नलगंज रविदास जयंती जहां नगर व कस्बों में धूमधाम से संचालित हो रही हो। तो वही देवा पसिया में भी बने मंदिर पर जयंती मनाई गई इस मौके पर पूजन के बाद भंडारे का आयोजन हुआ। और प्रसाद वितरण किया गया।


इस कमेटी के मुख्य संयोजक माधव राज अंबेडकर ने बताया कि कोविड -19 नियमों का पालन करते हुए सभी कार्यक्रम संपादित हुए हैं। इस अवसर पर गरीब दास,जीवन लाल,अयोध्या प्रसाद,रामबरन, अमरनाथ,राम बेचन,संतराम ठेकेदार राम बदल आदि उपस्थित रहे वही जनप्रतिनिधियों ने भी संत रविदास मंदिर पहुंच कर अपनी हाजरी लगाई इस अवसर पर पूर्व विधायक कटरा बाजार बैजनाथ दुबे,मसूद खान,वकार खान,नूरुद्दीनपुर,रूपनारायण, विनोद शुक्ला व अन्य जनता गण मौजूद रहे।

यूपी हेड रामशरण कटियार के साथ जिला ब्यूरो चीफ दुर्गेश कुमार की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.